सिवान: रेडक्रास की कार्यकारिणी चुनाव पर उंगली उठाना अत्यंत ही निंदनीय

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान स्थित अधिवक्ता राजीव रंजन राजू के आवास पर सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान रेडक्रास की कार्यकारिणी चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सदस्यों ने जिला प्रशासन सहित अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी गई। इस दौरान अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के बावजूद भी दुर्भाग्यवश कतिपय कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा प्रशासन द्वारा कराए गए चुनाव पर उंगली उठाना अत्यंत ही निंदनीय कार्य है। कहा कि पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर द्वारा दिया गया बयान भी निराशाजनक है। चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना मतलब प्रशासन की निष्पक्षता पर शंका करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जिले का उदाहरण दिया जा रहा है कि यहां शांति, प्रेम व सौहार्द के साथ निष्पक्षतापूर्वक बैलेट क माध्यम से चुनाव संपन्न कराया गया है, और जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा भी की गई है। यहीं नहीं सभी लोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए। प्रेसवार्ता में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी एक राजनीतिक मंच नहीं अपितु मानवता की सेवा के लिए संकल्पित एक संस्था है। इस दौरान गरीब, वंचित, साधनहीन व जरुरतमंदों की सेवा का भी संकल्प लिया गया। प्रेसवार्ता में रत्नेश प्रसाद सिंह, सलीम सिद्दीकी पिंकू, रोहित कुमार सिंह, लखी बाबू, एसरार अहमद, ओमप्रकाश मिश्रा, डा. मधुसूदन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here