सिवान: कर्नाटक से स्कॉर्पियो बरामदगी मामले में पूर्व सांसद के प्रेस प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

0

परवेज अख्तर/सिवान: मसरख से चोरी हुई स्कॉर्पियो कर्नाटक से बरामदगी के मामले में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां कि मसरख जदयू नेता के द्वारा भाजपा सांसद पर स्कॉर्पियो प्रकरण को लेकर आरोप लगाया गया है तथा मसरख थाना में प्राथमिकी दर्ज है. उसमें सच्चाई प्रतीत हो रहा है. सांसद द्वारा हमेशा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है. सांसद पर बहुत से लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए समाप्त करा दिया. दूसरे दल के नेताओं को जेल जाना पड़ता है. श्री पांडे ने बताया कि जदयू नेता का कहना है की सांसद पेट्रोलिंयम मंत्रालय के सदस्य होने के चलते सभी विरोधी पेट्रोल पम्प मालिकों को विभाग के द्वारा जांच करा कर बंद करवा देते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्री पांडे ने बताया कि इसका जीता जागता उदाहरण लकड़ी नवीगन्ज के परौली पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह है जिनके पम्प को 10 बार जांच कराया गया है लेकिन सांसद को सफलता नहीं मिली है. श्री पांडे ने बताया कि यह सांसद महाराजगंज के इतिहास को कलंकित कर रहे हैं. इन पर दर्ज केशो को खोलवा कर न्याय के साथ विकास वाली सरकार को जाच करानी चाहिए! ज्ञात हो कि मसरख निवासी जदयु नेता कामेश्वर सिंह की स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी. इस संबंध में कामेश्वर सिंह के पुत्र द्वारा मसरख थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसे पुलिस ने 8 माह बाद कर्नाटक के विजयनगर से बरामद किया है. चर्चाओं के अनुसार गाड़ी सांसद पुत्र चढते थे. श्री पांडे ने कहां की भाजपा सांसद केवल बनियापुर विधानसभा ही नहीं बल्कि सभी 6 विधान सभा के कार्य कर्ताओ को टिकट का प्रलोभन देकर सता के हवा में सान्सद बने है! इस तरह की चर्चा क्षेत्र में है! जनहित मे सरकार तथा प्रशाषन को इसकी जाँच करनी चाहिए.