सिवान: शिक्षक नेता पर हमला व हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव नेता अशोक कुमार प्रसाद के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला. 29 मार्च को वे कंधवारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय से आंदर थाना स्थित अपने गांव हसनपुरवा लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने उन्हें और उनके भाई अनिल कुमार प्रसाद पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. जहां पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक नेता पर हमले के बाद हमलावर अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं. यह केवल अशोक पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय पर हमला है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अविलंब हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो शिक्षक संघ पूरे जिले के शिक्षकों को एकजुट कर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मामले में कांग्रेस नेता सुशील कुमार ने एसपी शैलेष कुमार सिन्हा से दूरभाष पर बात की. जहां एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर इरफान अली, शशि कुमार, संतोष पांडे, संदीप कुमार, संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार रमण, नौशाद अली, योगेंद्र कुमार प्रसाद, जावेद आलम, माया नंद प्रसाद, मोहन सिंह, अफरोज आलम, शैलेंद्र कुमार पंडित समेत दर्जनों लोग शामिल थे.