सिवान: वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों की संख्या 18 लाख पहुंची

0
  • शुक्रवार की शाम चार बजे तक करीब 21 हजार वैक्सीन डोज
  • दोनों डोज के लाभार्थियों की संख्या 27 लाख 90 हजार 149

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों की संख्या 18 लाख के पास पहुंच गयी है। धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अपने लक्ष्य के करीब पहुंचता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल करीब 23 लाख 75 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। शुक्रवार को भी जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कार्य जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक जिले में करीब 21 हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका था। वैक्सीनेशन को लेकर कुल 206 सत्र स्थल बनाए गए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दी गयी रिपोर्ट के अुनसार जिले में अबतक कुल 27 लाख 90 हजार 149 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इनमें पहला व दूसरा डोज दोनों ही प्रकार के लाभार्थियों की संख्या शामिल है। जिले में दूसरा डोज लेने वालों की कुल संख्या करीब 09 लाख 92 हजार 392 है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

16 जनवरी से किया जा रहा है वैक्सीनेशन

मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने को लेकर बीच-बीच में महाभियान व घर-घर दस्तक देकर टीमें लाभार्थियों का वैक्सीनेशन कर रही हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार वैक्सीन का कुल डोज लेने वालों लाभार्थियों में महिला लाभार्थियों की संख्या पुरुषों से कहीं अधिक है। महिलाओं की संख्या 14 लाख 22 हजार 191 जबकि पुरुषों की संख्या 13 लाख 66 हजार 981 है।