सिवान: खूब बही भक्ति की धारा, गणेश-लक्ष्मी की आराधना में लीन दिखे श्रद्धालु

0

परवेज अख्तर/सिवान: दीपावली के दिन विघ्न नाशक भगवान श्रीगणेश एवं धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा धूमधाम से की गई। यह पूजा श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई। इस दौरान आम लोग अपने घरों में भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की पूजा कर और उन्हें खुश कर धन की प्राप्ति करना चाह रहे थे। वहीं व्यवसायी भी अपने दुकानों में पूजा कर मां को खुश करना चाह रहे थे, ताकि उनका पूरा साल सुखमय व्यतीत हो। भगवान गणेश, मां लक्ष्मी एवं कुबेर की पूजा श्रद्धा पूर्वक की गई। सभी भगवान गणेश एवं मां लक्ष्मी की आराधना में लीन रहे। सभी ने मां लक्ष्मी की पूजा कर सुख, समृद्धि, शांति, स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान कई जगहों पर भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घरों में रही रंगोली एवं घरौंदा पूजा की होड़ :

युवतियों में अपने-अपने घरों एवं दरवाजों पर आकर्षक ढंग से रंगोली तथा घरौंदा तैयार करने को ले काफी उत्साह देखा गया। सभी ने अपने घरों में तरह-तरह की आकर्षक रंगोली तथा घरौंदा तैयार कर सजावट में चार चांद लगा लगाने का काम किया, जिसे घर आने वाले लोग देख उनकी प्रशंसा करते रहे।

सफेद कमल की रही मांग :

लक्ष्मी पूजा के लिए शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह सजा रहा। सबसे ज्यादा मांग सफेद कमल की रही। सुबह से ही जेपी चौक स्थित काली मंदिर व महादेवा रोड स्थित कचहरी दुर्गा मंदिर के आसपास इसकी दुकानें सजी थीं। आम दिनों में 10 से 12 दुकानें फूलों की लगती है, लेकिन दीपावली पर शहर में 35 से 40 दुकानें लगी थीं।

प्रशासन रहा अलर्ट :

दीपावली को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों तथा ग्रामीण इलाकों के विभिन्न बाजारों एवं गांवों में पूरी रात पुलिस गश्त करती रही। जहां शरारती तत्वों की गड़बड़ी तथा जुआ की सूचना मिलती, वहां पुलिस पहुंच जाती थी। पुलिस हर आने-जाने वाले तथा शरारती तत्वों पर नजर रखी हुई थी। महाराजगंज, दारौंदा, पचरुखी, बसंतपुर, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज, रघुनाथपुर समेत विभिन्न प्रखंडों में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले पूरी रात गश्त करते रहे।