सिवान: आज चांदपाली बारात लेकर आएंगे ओसामा

0
  • दुल्हन की तरह सजाया गया आयशा का गांव
  • लखनऊ के हलवाई तैयार कर रहे हैं पकवान

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्व सांसद स्व. मो. शहाबुद्दीन के इकलौते पुत्र ओसामा शहाब बुधवार को डॉ. आयशा संग शादी के बन्धन में बंध जाएंगे। सोमवार को सीवान के एक मदरसे में ओसामा शहाब का निकाह डॉ. आयशा के साथ हुआ। बारात को लेकर वधू पक्ष के लोग तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं। जीरादेई के चांदपाली गांव में ओसामा की शादी को लेकर गांव को पूरी तरह सजाया गया है। लखनऊ के हलवाइयों द्वारा मेहमानों के भोजन में परोसे जाने वाले व्यंजनों को तैयार किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

osama nikah

नवरात्रि को देखते हुए हिंदुओं के लिए बिना लहसुन प्याज के पकवान तैयार किए जा रहे है। वहीं मुस्लिमों के लिए मांसाहारी के कई तरह के व्यंजन बनाये जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि बारात में लगभग दो हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। इधर ओसामा की शादी को लेकर चांदपाली गांव में जश्न का माहौल है। मेहमानों के लिए तरह-तरह की मिठाई व पकवान तैयार किया जा रहा है। मेहमानों को खाने के लिए खास किस्म की मिठाई की व्यवस्था की गई है। परिजनों ने बताया कि शादी को लेकर प्रशासन को भी सूचित किया जा चुका है।