सिवान: मोबाइल छीन भाग रहे दो बदमाश पकड़ाए

0
  • कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र का मोबाइल फोन छीन भाग रहे थे
  • सुबह-सुबह शहर के वीएम हाई स्कूल के सामने की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र के वीएम हाई स्कूल के समीप से बेखौफ बदमाशों ने एक छात्र का मोबाइल फोन छीन लिया। छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए अपने घर से निकला था। हालांकि छात्र की तत्परता व स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों में थाना क्षेत्र के रामदेव नगर निवासी अंकित कुमार व विकास कुमार हैं। चकिया निवासी पीड़ित छात्र गुलाम सरवर ने इस मामले में दोनों ही बदमाशों के खिलाफ मोबाइल छीनकर भागने को लेकर शिकायत दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि बुधवार की सुबह 08:30 बजे वह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस क्रम में वीएम हाई स्कूल के पास पहुंचा तभी, उसका पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंच गए। दोनों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियों के साथ ही मारपीट भी की। मोबाइल लेकर भागते समय पीड़ित छात्र ने बदमाशों को पकड़ने को लेकर उनकी बाइक को पीछे से पकड़ लिया। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी और स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। बाद में इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को लेकर थाने आयी। साथ ही इस कांड में प्रयुक्त उनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है।