सिवान: दो माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

0

पुलिस के पहुंचते ही जलती चिता छोड़ फरार हुए ससुराली

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी के कोइरिया हकाम गांव निवासी एक गर्भवती महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इसके बाद ससुराल पक्ष ने महिला के मायके वालों को बिना सूचना दिए शव को खेत में जला दिया. मौके पर पुलिस के पहुंचते ही महिला के शव को जलती चिता पर छोड़कर ससुराल के लोग फरार हो गए. महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर थाने में पहुंचे परिजनों की चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि मृतका गोपालगंज जिले के सेमरावना गांव निवासी रामदर्शन सिंह की पुत्री सरिता कुमारी थी. सरिता कुमारी की शादी पांच साल पूर्व कोईरिया हकाम गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सोनू सिंह से हुई थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरिता दो महीने की गर्भवती थी और उसकी एक तीन साल की मासूम बच्ची भी हैं. मृतका के पिता ने बताया कि मैंने शादी के वक्त ही दहेज में तीन लाख रुपया और मोटरसाइकिल सहित गहने दे दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग पांच लाख की डिमांड करते और हमारी बेटी को घर में प्रताड़ित करते थे. डिमांड पूरी नहीं होने पर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक महिला को उसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार दिया है.

अब उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन सही पता नहीं मिलने पर पुलिस को गांव का चक्कर मारना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस उस खेत में पहुंची. जहां पर ससुराल के लोग शव को जला रहे थे. पुलिस की भनक मिलते ही मौक से ससुराल के लोग शव को जलती चिता पर ही छोड़कर फरार हो गए. लेकिन तब तक शव पूरी तरह से जल चुका था. फिलहाल पुलिस पीड़ित परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं.