सिवान: चोरी के आरोप में महिला की दुकानदार ने की पिटाई

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुदर्शन चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बुधवार की सुबह एक महिला को चोरी के आरोप में दुकानदारों ने बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने कब्जे में लेने के बाद पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुदर्शन चौक पर स्थित मां तारिणी ज्वेलर्स में एक महिला खरीदारी करने पहुंची थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसी दौरान महिला चोरी करने लगी.ज्वेलरी दुकानदार श्रवण कुमार ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे पहले भी यह महिला उनकी दुकान से करीब 14 हजार रुपये के गहने की चोरी कर चुकी है. बुधवार को भी चोरी कर रही थी.तभी उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.