सिवान की सीनियर महिला हैंडबॉल टीम के स्टेट चैम्पियनशिप में लगातार पांचवें वर्ष राज्य चैम्पियन बन मैरवा लौटने पर भव्य स्वागत

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 6 ठवीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल एसोसिएशन कप 2018 में बेगूसराय को भारी अंतर से हराते हुए लगातार 5 वें वर्ष बिहार चैम्पियन बन इतिहास रच दिया।इन खिलाड़ियों के जिले के मैरवा लौटने के बाद हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में भव्य स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता मधेपुरा में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2018 तक आयोजित की गई जिसमें राज्य की ख्याति प्राप्त नौ जिलों की टीमों ने भाग लिया। तीन दिनों तक चलने वाले इस दिवा- रात्री मैच में सिवान की बेटियों ने अपने ग्रुप के सभी चार मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अपने लीग मैच में सारन की टीम को 14 – 2, मेजबान मधेपुरा को 12-0, गोपालगंज को 11-7, एवं मुंगेर जिले की टीम को 12-2, के अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में पटना की टीम को 12-2 से हराते हुए फाईनल में स्थान बनाई जहाँ चिर प्रतिद्वंद्वी बेगूसराय की टीम से मुकाबला हुआ। 40 मिनट चले इस मैच में सिवान की कप्तान राधा कुमारी एवं कोच विवेक कुमार सिंह के बनाये गये रणनीति के समक्ष बेगूसराय की टीम धराशायी हो गई और सिवान ने यह मैच 22-10 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास बना डाला। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस बार हमारी टीम काफी सशक्त थी और राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित थी। इन सभी खिलाड़ियों को हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में पांच दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण दिया गया था। इस टीम में राधा कुमारी (कप्तान), सुमन कुमारी, गायत्री कुमारी, खुश्बू कुमारी, मनिशा कुमारी, चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, निशा कुमारी, खुश्बू यादव, निलू कुमारी, अर्चना कुमारी, एवं निकीता कुमारी शामिल रहीं जबकि टीम के कोच विवेक कुमार सिंह थे। इन सभी खिलाड़ियों के मैरवा प्रखंड स्थित हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचने पर ग्रामीणों के साथ-साथ मुडीयारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति श्रीकांत यादव, वार्ड सदस्य पति त्रिभुवन प्रसाद, गंगा सिंह, हाकी सिवान की सचिव संगीता देवी, अरुण कुमार पांडेय, गौरी शंकर यादव, अशोक कुमार यादव सहित कई लोगों ने खिलाड़ियों को फूल – मालाओं से लाद दिया तथा गांव की महिलाओं ने मिठाइयाँ खिलाई। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईश्वरदेव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, संयुक्त सचिव मुनीब अंसारी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार सिंह, राजीव रंजन कुमार, लालजी चौधरी, जगतपती कुमार, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सहित कई लोगों ने बधाईयाँ दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

chaimpion