सिवान: बिना टिकट यात्रा कर रहे 203 लोगों को पकड़ वसूले 1.10 लाख रुपए

0

जंक्शन की किलाबंदी कर लिच्छवी, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति सहित आधा दर्जन ट्रेनों में हुई जांच

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन की किलाबंदी कर मंगलवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। जंक्शन के हर प्रवेश व निकास द्वार पर टीटीई की टीम मौजूद रही और आने जाने वाले यात्री सहित प्रत्येक लोगों से टिकट की जांच की। इस दौरान 203 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे एक लाख दस हजार एक सौ रुपए की वसूली की गई। वहीं अभियान के दौरान लिच्छवी, वैशाली व बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में भी चलंत टिकट जांच अभियान चलाया गया। मामले में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में सिवान -गोरखपुर स्टेशन खंड को आधार बनाकर सिवान जंक्शन पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस दौरान टिकट जांच टीम के सदस्यों द्वारा स्टेशनों पर किलाबंदी कर लिच्छवी एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस में बस रेड किया। इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ वाणिज्य निरीक्षक संजीव कुमार समेत आठ टिकट निरीक्षकों एवं तीन रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 203 यात्रियों को पकड़ा गया। टिकट जांच अभियान के दौरान इस खंड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार देखी गई। बताया कि वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान दें ,मास्क लगाएं,कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। जांच में छपरा सीआइटी विनय कुमार एवं सिवान सीआइटी मनमोहन कुमार शामिल थे।