सिवान: छठवें दिन 279 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, नहीं हुआ एक भी निष्कासन

0

सिवान: छठवें दिन 279 परीक्षार्थियाें ने छोड़ी परीक्षा, नहीं हुआ एक भी निष्कासन

परवेज अख्तर/सिवान: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को छठवें दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई। परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 279 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जबकि कुल 32 हजार 167 परीक्षार्थियों में 31 हजार 888 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। छठवें दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही। मंगलवार को पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय से 9:30 बजे शुरू हुई और 12:45 बजे संपन्न हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर होने वाले जांच के कारण सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी उपस्थित होने लगे थे। इस दौरान प्रवेश पत्र और शारीरिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा के बीच प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहली पाली में हिंदी व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की ली गई परीक्षा :

जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। पहली पाली की परीक्षा में 28 हजार 640 परीक्षार्थियों में 28 हजार 387 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 253 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 3 हजार 527 परीक्षार्थियों में 3 हजार 501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान 26 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।