सिवान: जिले में 52 हजार एक सौ छात्र-छात्राएं देंगे इंटर की परीक्षा

  • सीवान अनुमंडल के 29 परीक्षा केन्द्रों पर 41867 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
  • महाराजगंज अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ 10233 महिला परीक्षार्थी

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा में जिले में 52 हजार एक सौ परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें छात्रों की संख्या 25133 जबकि छात्राओं की संख्या 26967 है। सीवान अनुमंडल में 41867 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा देंगे। इनमें छात्रों की संख्या 25133 व छात्राओं की संख्या 16734 है। इसी प्रकार से महाराजगंज अनुमंडल में सिर्फ 10233 महिला परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगी। इधर, परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिले में कुल 36 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें सीवान अनुमंडल में 29 वहीं महाराजगंज अनुमंडल में सात परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। महाराजगंज के 7 परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ 10233 महिला परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगी।

डीईओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि सीवान अनुमंडल में साइंस संकाय में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 21848 है, जिनमें 15738 छात्र व 6110 छात्राएं शामिल हैं। कला संकाय में 17386 परीक्षार्थियों में 9838 छात्राएं व 7548 छात्र जबकि वाणिज्य संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या 2633 है। इनमें 1847 छात्र व 786 छात्राएं शामिल हैं। वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 10233 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। डीईओ ने बताया कि महाराजगंज अनुमंडल में साइंस संकाय में 4641, आर्टस में 5460 व कॉमर्स संकाय में 132 छात्राएं इंटर की परीक्षा देंगी। इधर, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। वहीं केन्द्राधीक्षकों को भी परीक्षा के दौरान पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। विभागीय निर्देशानुसार केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर बड़े बेंच पर अधिकतम दो जबकि छोटे बेंच पर सिर्फ एक छात्र-छात्रा के बैठने की व्यवस्था करेंगे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024