सिवान: 93 मामले आए जनता दरबार में, एक दर्जन का हुआ निष्पादन

0

परवेज अख्तर/सिवान: डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं सुनी और कई मामलों का निष्पादन भी किया। इस दौरान कुछ फरियादियों से कार्यालय कक्ष में समस्या सुनने के बाद वे बाहर निकलकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने 93 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को इसके निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में सर्वाधिक भूमि विवाद, अतिक्रमण, मनरेगा, आंगनबाड़ी में बहाली, जमीन की नापी, बिजली, पेंशन आदि से संबंधित मामले छाए रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, पक्की नली गली, जीविका समूह से संबंधित मामले भी आए। जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जनता दरबार के दौरान एक दर्जन मामालों का त्वरित निष्पादन किया गया। साथ ही अन्य मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मौके पर अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं डीएम द्वारा कार्यालय कक्ष से बाहर आकर बारी-बारी से फरियादियों की समस्याएं सुनने पर लोगों ने तारीफ भी की।