सिवान: 250 श्रद्धालुओं का जत्था माता रानी के दर्शन के लिए रवाना

  • श्रीमाता वैष्णों देवी दर्शन समिति के तत्वावधान में होगी छह दिवसीय यात्रा
  • बीके सुधा बहन ने तिलक चंदन लगाया
  • एसडीओ और प्राचार्य ने किया जत्था रवाना

परवेज अख्तर/सिवान: श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में नौवें साल शुक्रवार की सुबह 250 श्रद्धालुओं का जत्था माता रानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ. स्टेशन पर सभी श्रद्धालु अमरनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुए. इसके पहले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मखदुम सराय सीवान की संचालिका बीके सुधा बहन ने सभी श्रद्धालुओं को टीका चंदन लगाकर आशीर्वाद दिया. जत्था को अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, बीके सुधा बहन, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कार्तिक सिंगला,आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, बीके प्रेम भाई ने झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर एसडीओ ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि माता रानी के दर्शन करना काफी कल्याणकारी होता है. प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित ने कहा कि इस समिति के तत्वावधान में श्रीमाता वैष्णो देवी का दर्शन कराया जाता है जो बहुत ही नेक काम है.माता रानी के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती है.उन्होंने कहा कि समिति के तत्वावधान में गरीबों का भी नि:शुल्क दर्शन कराया जाता है.यह भी बहुत सराहनीय कार्य है. जत्था समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह तथा संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में रवाना हुआ है.अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रत्येक साल यात्रा कराई जाती है.इस साल सबसे बड़ी टीम है.उन्होंने कहा कि श्रद्धालु शनिवार की रात में माता रानी के पवित्र नगरी कटरा पहुंच जाएंगे और रविवार को माता रानी का दर्शन करेंगे.यह छह दिवसीय यात्रा कार्यक्रम होगा.

दर्शन करने के बाद श्रद्धालु कटरा और जम्मू में अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे.इधर, स्टेशन पर माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया.जय माता दी, पहाड़ा वाली , मां शेरावाली की जय कारा से पूरा स्टेशन गूंज रहा था. इधर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए कई तरह की संख्या बनाई गई है. अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि यात्रा का सफल संचालन किया जा सके. यात्रा में सीवान जिले के अलावा अन्य जिलों के श्रद्धालु शामिल है. यात्रा में सचिव अनूप कुमार, बब्लू सिंह, डॉ. अनुरुद्ध शर्मा, टुन्नू सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, दुर्गा देवी, अनामिका कुमारी, सूरज प्रकाश सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, माला सिंह, डॉ. सुप्रिया सिंह, नीलम कुमारी, ज्योति कुमारी, डॉली कुमारी, वंदना कुमारी, राम बड़ाई प्रसाद, योगेंद्र सिंह, आदित्य राज,मुन्ना साह, मुन्ना यादव, नागेश्वर दास, सुरेंद्र सिंह, वंदना मिश्रा, शम्भूनाथ सिंह, विनोद कुमार , सुबोध सिंह, राजेन्द्र गुप्ता,राजीव कुमार मिंटू आदि शामिल है.

 

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024