परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जहां चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर आगु छपरा गांव निवासी मोहम्मद आलम का पुत्र मोहम्मद आरिफ है। बाइक चोरी के संबंध में प्राथमिकी हुई थी। जिसको लेकर छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन