सिवान: तीन को मनेगी अब्दुल कयूम व कैप्टन वीर अब्दुल हमीद की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के श्रीनगर स्थित टीवीएस एजेंसी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जुल्फिकार अली उर्फ मिठ्ठू बाबू व रहमतुल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान सर्वसम्मति से तीन जुलाई को शहर के टाउन हाल में बाबा-ए-कौम अब्दुल कयूम अंसारी व कैप्टन वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाने का निर्णय लेते हुए तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पसमांदा एकता मंच के तत्वाधान में किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बताया कि जयंती समारोह की अध्यक्षता जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रहमतुल्लाह अंसारी करेंगे। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर मुख्य वक्ता व मंत्री इसराइल मंसूरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बैठक में आरएलजेडी जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान, शिब्बू शम्स, समाजसेवी श्रीनिवास यादव, फरीद अंसारी, जिशु अंसारी, इसहाक अंसारी, मोहम्मद अली, शौकत रंगरेज, जहीर नट, करीम रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।