सिवान: पंचायत चुनाव के दौरान भौतिक सत्यापन नहीं कराने वालों पर हुई है कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत आम चुनाव के दौरान अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले 97 अनुज्ञप्तिधारकों के लाइसेंस को समाहर्त्ता ने शुक्रवार को रद कर दिया। ये सभी अनुज्ञप्तिधारी बड़हरिया, मैरवा व आंदर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के रहने वाले हैं। इस संबंध में जिला शस्त्र पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव के अवसर पर अनुज्ञप्तिधारकों को अपनी अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु पर्याप्त समय दिया गया था, बावजूद इसके अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा लापरवाही बरती गई। बताया कि बड़हरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत 26, मैरवा थानाक्षेत्र के 49 तथा आंदर थानाक्षेत्र के 22 अनुज्ञप्तिधारकों के लाइसेंस रद किए गए हैं। इसकी सूची एनआइसी की वेबसाइट पर दर्ज भी कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि 30 दिनों के अंदर वे अपने निकट के थाना/शस्त्र विक्रेता के यहां तत्काल अपना शस्त्र जमा कर रसीद एवं शस्त्र पुस्तिका के साथ अनुपालन प्रतिवेदन शस्त्र कार्यालय में जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर शस्त्र अनुज्ञप्ति की धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इनकी अनुज्ञप्ति की गई है रद :

जिन लोगों की अनुज्ञप्ति रद की गई है, उनमें बड़हरिया थानाक्षेत्र के आशापुर निवासी गौरीशंकर सिंह, एमएम कालोनी निवासी मो. अली इमाम, कईलटोला मुसेहरी निवासी एनुल हक अंसारी, भीमपुर तिलसंडी निवासी बैजनाथ सिंह, पिपराही निवासी श्यामलाल सिंह, बंगरा पीपरा नारयणपुर निवासी श्यामदेव, रानीपुर बड़हरिया निवासी राजेंद्र प्रसाद, कफील अहमद, दुधनाथ चौधरी, लकड़ी टोला निवासी परमात्मा चौधरी, लौवान निवासी हसमुद्दीन खान, लकड़ी दरगाह निवासी हरिहर प्रसाद, पुरैना निवासी शंभू प्रसाद, कैलगढ बड़हरिया निवासी मो. मुश्तकीम, हथिगई निवासी संजय कुमार, सबा महमूद, बड़हरिया निवासी डा. माे. इसा, माधोपुर निवासी जावेद अहमद सिद्दीकी, बंगरा निवासी श्यामदेव प्रसाद सहित 26 अनुज्ञप्तिधारकाें का लाइसेंस निरस्त किया गया है। वहीं मैरवा थानाक्षेत्र के सेवतापुर निवासी बृज बिहारी सिंह, इंगलिश निवासी विवेश कुमार, हनुमानगंज निवासी देव कुमार सिंह, बड़गांव निवासी जयप्रकाश यादव, छोटका माझा निवासी राधा कृष्ण राय, मैरवा निवासी सुशांत कुमार घोसाल, सेवतापुर निवासी राजेंद्र यादव, रामायण यादव, कोल्हुआ दरगाह निवासी रेयाज अहमद, तितरा टाेले निवासी संतोष कुमार यादव, कोरड़ा निवासी लाल बहादुर सिंह, विजय प्रताप सिंह, बिलासपुर निवासी विनोद कुमार चौधरी, लेभरी निवासी रामाकांत भगत सहित 49 व आंदर थानाक्षेत्रांतर्गत 22 अनुज्ञप्तिधारक शामिल हैं।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024