सिवान: दत्तक ग्रहण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

0

परवेज अख्तर/सिवान: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया। इस दौरान विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की सहायक निदेशक वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी मारुति नंदन मिश्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। सहायक निदेशक ने कहा कि दत्तक ग्रहण एक प्यारा विकल्प है। इसमें लावारिस बच्चों का पालन पोषण किया जाता है तथा उनकी देखरेख सही तरीके से संस्थान के द्वारा की जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

बताया कि संस्था द्वारा जिन परिवारों की गोद सुनी होती है, वैसे परिवार संस्थान से कानूनी तौर पर बच्चाें को ग्रहण कर अपने आंगन में खुशियां ला सकते हैं। इस दौरान आम लोगों से यह भी अपील गई कि किसी भी लावारिस बच्चे को फेंके नहीं बल्कि संस्थान को सुपुर्द कर दें। ताकि वैसे बच्चे का सही देखभाल एवं पालन पोषण किया जा सके और वैसे जरूरतमंद परिवार को जिनकी गोद सुनी है उनके आंगन में खुशियां दिलाई जा सके। मौके पर समन्वयक कुमारी रश्मि सहित संस्थान के सभी सहयोगी उपस्थित थे।