सिवान: ज्ञान दिवस के रूप में मना बाबा साहब डॉ. आंबेडकर का 132वां जन्म दिवस

परवेज अख्तर/सिवान: संविधान शिल्पी भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का 132वां जन्म दिवस शुक्रवार को ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर में बाबा साहब की झांकियां निकाली गईं। इसमें लोगों ने शामिल होकर बाबा साहब की नीतियों पर चलने का संकल्प दोहराया। मुख्य समारोह शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में मनाया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने आंबेडकर भवन व आंबेडकर स्मृति पार्क स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। डीएम ने बाबा साहब के अनमोल विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर का जीवन अनुकरणीय है, जिनके योगदान से पूरा देश गौरवान्वित है। उनका जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। उन्होंने भारत देश में छुआछूत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिए संघर्ष किया। कहा कि आज जो हम प्रशासनिक अधिकारियों को आम नागरिकों को बराबरी के दर्जे के साथ उनका हक दिलाने का मौका मिला है, वह भारतीय संविधान की देन ही है। उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें, तो उसे रोके, किसी के साथ अन्याय ना होने दें। समस्याओं का समाधान प्राप्त सामर्थ्य के अनुसार तत्परता से करें, गरीबों की मदद करें, तभी बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का सपना साकार होगा। मौके पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार, वरीय अपर समाहर्ता अनुराधा किशोर, एडीसीपी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डा. आंबेडकर के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको नमन करने का सिलसिला भी चलता रहा।

शहर में निकाली गई शोभा यात्रा, व्यक्तित्व और कार्य से कराया गया अवगत :

वहीं दूसरी ओर आंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मालवीय चौक, गांधी मैदान, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड, डीएवी मोड़, शांति वटवृक्ष मोड़, बड़ी मस्जिद, शहीद सराय, थाना रोड होते हुए जेपी चौक होते हुए गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में पहुंची। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी व मुख्य वक्ता आर्टिकल 19 के संस्थापक नवीन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डा. भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व और कार्य से सभी को अवगत कराया। कहा कि बाबा साहब मानते थे कि एक देश तब तक विकास नहीं कर सकता, जब तक वहां की महिलाएं विकसित ना हो जाएं। जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है।

पंचशील का झंडा लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर किया नृत्य :

डा. एमआर रंजन की अध्यक्षता में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान युवा पंचशील का झंडा लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर रहे थे व जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा का नारा लगा रहे थे। तत्पश्चात परंपरानुसार सर्वप्रथम बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीके प्रसाद व गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने संयुक्त रूप से किया।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024