सिवान: थाने की कबाड़ गाड़ियों को रखने के लिए जल्द ही जिला में बनेगा केंद्रीयकृत यार्ड

  • गृह विभाग से डीएम एवं एसपी को आया पत्र
  • दो से पांव एकड़ तक सरकारी भूमि होगी चिहृित

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के थाना परिसर में पुलिस द्वारा जब्त की गई वाहनों को कबाड़ के रूप में देख अक्सर यह ख्याल आता है कि विभाग द्वारा इनकी देखरेख अच्छे से की जाती और सही समय पर नीलामी होती तो शायदा इसका फायदा लोगों को मिलता इसलिए जल्द ही गृह विभाग इन गाड़ियों को रखने के लिए जिला मुख्यालय के आसपास केंद्रीयकृत यार्ड बनाएगा। इसके लिए दो से पांच एकड़ तक सरकारी भूमि चिह्नित की जाएगी। कबाड़ गाड़ियाें काे थाना से हटाया जाएगा और केंद्रीयकृत यार्ड में रखा जाएगा। इसको लेकर जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।

भूमि देने के लिए जिला प्रशासन को आया पत्र

गृह विभाग ने सरकारी भूमि देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। डीएम द्वारा भूमि चयन कर केंद्रीयकृत यार्ड बनेगा। इसके बाद जब्त कबाड़ गाड़ियाें काे रखने के लिए गृह विभाग काे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे थानाें में रखे जब्त गाड़ियाें से निजात मिलेगी। जानकारी के अनुसार 22 सितंबर काे गृह विभाग के सचिव ने डीएम काे यार्ड के लिए भूमि देने का पत्र भेजा था।

बना जी का जंजाल:

थानों में रखे-रखे सड़-गल रही गाड़ियों की जानकारी मालखाना के कर्मी को भी सही सही देना टेढ़ी खीर जैसा है। कई थानों में गाड़ियों की स्थिति ऐसी हो गई है कि वे मिट्टी के अंदर जमा गई है। उन पर जंगल व झाड़ निकल आए हैं। कुछ वाहनों के तो पार्ट्स भी गायब हैं। केवल चंद लोहे का चदरा ही दिखाई देती है, ऐसे में कई बार तो नीलामी के पूर्व वाहन को देखने वाले उक्त वाहन की पहचान भी नहीं कर पाते।

क्या कहते हैं एसपी

गृह विभाग ने जिला मुख्यालय में केंद्रीयकृत यार्ड बनने के लिए पत्र भेजा है।डीएम स्तर से भूमि की चयन होना है। इसके लिए दो से पांच एकड़ तक सरकारी भूमि चिह्नित किया जाएगा। केंद्रीयकृत यार्ड बनने के बाद थाने में जब्त कबाड़ गाड़ियाें को वहां रखा जाएगा।

श्री शैलेश कुमार सिन्हा
(एसपी सिवान)

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024