सिवान: कोच डिस्प्ले गलत चलने से मची अफरा-तफरी, एक महिला यात्री घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छपरा से मथुरा को जाने वाली 22531 छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का कोच डिस्प्ले गलत चला दिया गया। इस दौरान जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आई तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। सभी दो वह तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच सामान लेकर इधर उधर भागने लगे। स्थिति ऐसी हो गई थी कि प्लेटफार्म पर भगदड़ होने लगी। इसी बीच एक महिला यात्री गिरकर घायल भी हो गई। उसे आरपीएफ ने उठकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। घायल महिला यात्री की पहचान जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह की पत्नी नीतू देवी के रूप में हुई। महिला यात्री को सिवान से मथुरा जाना था। ट्रेन में सवार होने के दौरान वह गिर कर घायल हो गईं और उसकी ट्रेन भी छूट गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

जख्मी महिला अपने पति के साथ कोच एस पांच में चढ़ने के लिए कोच डिस्प्ले के अनुसार खड़ी थी लेकिन जब ट्रेन आकर रुकी तब उन्होंने देखा कि कोच डिस्प्ले का नंबर गलत दिखाया जा रहा है। उनका कोच आगे की जगह पीछे की तरफ था ।इधर अन्य यात्री भी काफी परेशानी के बाद किसी तरह अपने अपने कोच में सवार हुए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में एसी बोगी इंजन की तरफ लगी हुई थी जबकि स्लीपर बोगी पीछे की तरफ से थी, लेकिन कुछ डिस्प्ले बोर्ड में एसी बोगी पीछे दिखा दिया गया और स्लीपर बोगी आगे। इस वजह से कोच डिस्प्ले बोर्ड के अनुसार ही यात्री प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे लेकिन जैसे ही ट्रेन आई कोच विपरीत दिशा में लगी हुई थी। ट्रेन आने के बाद अचानक डिस्प्ले को बदला गया। इस वजह से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि इसकी सूचना सीनियर डीसीएम को दे दी गई है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here