सिवान शहर में दुकानदारों ने सड़क पर उतर जमकर किया प्रदर्शन

0
pardarsan
  • स्थानीय प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप
  • शहीद सराय व बड़ी मस्जिद के दुकानदार उतरे थे सड़क पे

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के शहीद सराय व बड़ी मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और अनलॉक होने के बाद भी यहां की दुकानों को खोलने की अनुमित नहीं मिलने का आरोप लगा कुछ दुकानदार मंगलवार को सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। दुकानदारों का कहना था कि इस क्षेत्र को एक महीने से अधिक समय से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि नियम के अनुसार 14 दिनों में अगर कोई मरीज कोरोना का नहीं पाया जाता है तो उसे सील नहीं करना है। कई बार इसको लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कोरोना के कारण पिछले चार महीने से दुकानें बंद होने के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक माह से वार्ड संख्या 32 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं बगल वाले क्षेत्र में सभी दुकानें पूरी तरह से खोल दी गई हैं। व्यवसायियों द्वारा सड़क जाम की सूचना पाकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को बुधवार से दुकान खोलने की बात कहकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि वार्ड संख्या 32 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सारी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। इस संबंध में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को कंटेनमेंट जोन की समयावधि पूरी हो रही है। कल से कंटेनमेंट जोन को खाली कराने व दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।