सिवान: मांगों के समर्थन में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद को किया होम आइसोलेट

परवेज अख्तर/सिवान: सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रति स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी व आउसोर्सिंग कर्मियों में नाराजगी है। इसको लेकर बुधवार से संविदा पर बहाल सभी स्तर के स्वास्थ्य संविदा कर्मी सामूहिक होम आइसोलेशन में जाकर कार्य का विरोध शुरू कर दिया। स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 14 दिन के होम आइसोलेशन की अवधि पूरी होने के बाद भी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो संविदा की सेवा से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। इस कारण भले ही स्वास्थ्य विभाग ने कार्य प्रभावित नहीं होने का दावा किया लेकिन हकीकत यह रही कि जिले के सभी अस्पतालों में तैनात कर्मियों की गैरमौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग का दम फूलने लगा।

इससे जांच से लेकर वैक्सीनेशन तक का काम प्रभावित हुआ है। कर्मियों ने कहा कि सरकार केवल उनलोगों से काम ले रही है, उनके बारे में नहीं सोच रही। सरकार उनसे स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर काम कराती है, लेकिन जैसे ही सरकार का काम खत्म हो जाता है, वो उनलोगों को नौकरी से निकालने की बात करती है। ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार उनके साथ दोहरी नीति ना अपनाए। कोरोना काल में उन्हें भी नियमित स्वास्थ्य कर्मियों की तरह लाभ दें।

पूर्व में काला बिल्ला लगाकर किया था मांगों के लिए प्रदर्शन

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में भी कर्मी पूरे मनोबल के साथ महामारी के विरुद्ध निर्धारित दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद भी सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति संविदा कर्मियों की सुविधाओं का ख्याल नहीं कर रही है। उन्होंने तत्काल 50 लाख रुपये की बीमा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। अस्पताल प्रबंधक एसरारूल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार लंबे समय से संविदा कर्मियों के साथ धोखा कर रही है। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के संघ के पदाधिकारियों ने पहले भी सरकार को उनकी मांगों से अवगत कराया था, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024