सिवान: धान खरीद की तैयारी को लेकर डीसीओ ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: धान अधिप्राप्ति को लेकर डीसीओ निकेश कुमार ने मंगलवार को जिला सहकारिता कार्यालय में बैठक की। बैठक में विभागीय निर्देशों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी बीसीओ को तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीद का अभी लक्ष्य नहीं आया है। खरीफ सत्र 2022-23 में समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जाएगी। वहीं एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इसको लेकर वयापक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक किसान पंजीकरण करा सकें। इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। पैक्सों में इलेक्ट्रानिक कांटा, डस्टर, तिरपाल, चबूतरे, बोरा, कर्मचारियों की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था पूरी की जाएगी। रैयत किसान एवं बटाईदार से होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में धान की सामान्य श्रेणी के लिए 2040 रुपये और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है। 17 प्रतिशत नमी तक की धान खरीद होगी। बैठक में सभी बीसीओ उपस्थित थे।