सिवान: महुआल महाल गांव में कुएं से पांच दिन से लापता डाटा ऑपरेटर का मिला शव, परिजनों में कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: पांच दिन लापता डाटा ऑपरेटर के शव को पुलिस ने रविवार की सुबह एक कुआं से बरामद किया. मृत डाटा ऑपरेटर एमएच नगर थाना के महुअल महाल निवासी अवध बिहारी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रतुल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह है, जो पचरुखी प्रखंड में आरटीपीएस कार्यालय में कार्यरत था. शव को गांव के ही शुभनारायण सिंह के घर के पास स्थित कुएं से बरामद किया गया, जो मृतक के घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतुल कुमार सिंह पांच अप्रैल को घर से लपाता हो गया था. पत्नी ने पति के गायब होने पर स्थानीय थाना में गुमशुदगी का आवेदन देकर खोजबीन में मदद की गुहार लगायी थी. इसी बीच रविवार की सुबह कुआं से शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी दहाड़ मार कर रोने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुआं से शव मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच पुलिस ने शव को बाहर निकाला. पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. सअनि हरिशंकर राय ने मृतक की पत्नी से पूछ ताछ की. उसने बताया कि पति पांच अप्रैल को पचरुखी से शाम सात बजे घर आये. उसके बाद बैग को घर पर रख कर चले गए. इस बीच उनके घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद थाना में लापता होने की सूचना दी गयी. पीड़िता ने यह भी बताया कि पति की किसी ने हत्या की है. मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.उसके एक बेटा व एक बेटी है. सबसे बड़ी बेटी चार साल की है. घटना के बाद पीड़ित पत्नी बार बार मूर्क्षित होकर गिर जा रही थी. लोगों के लाख आश्वासन के बाद भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.