सिवान: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया भूकंप से सुरक्षा का संदेश

0

सिवान: भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता रथ के माध्यम से भी लोगों को भूकंप के दौरान कैसे बचाव किया जाए इसके लिए जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को कला जत्था की टीम द्वारा समाहरणालय परिसर में नुक्कड़ नाटक व गायन के माध्यम से आम लोगों को भूकंप से सुरक्षा का संदेश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा है। इसमें व्यापक स्तर पर संरचनात्मक, पर्यावरण व जानमाल की क्षति होती है। भूकंप से निपटने के प्रमुख उपायों में भूकंप रोधी भवन, अर्थक्वेक रिस्पांस, भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के प्रति प्रशिक्षित होना व जागरूकता है। इसी दृष्टिकोण से 15 से 21 जनवरी तक जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।