सिवान: सीटी स्कैन से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को हो रहा फायदा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में अपग्रेड के प्रयास का फल गरीबों को मिलता दिख रहा है। सदर अस्पताल में बीते दिसंबर में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हुई थी। मरीज के लिए 24 घंटे सुविधा बाजार से 75 से 80 प्रतिशत कम कीमत पर लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा मिल रही है। उद्घाटन के बाद लगभग दो हजार मरीज ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 मरीज सीटी स्कैन के लिए पहुंच रहे हैं। सीटी स्कैन होने के दो घंटे बाद रिपोर्ट भी मरीज को उपलब्ध करा दी जाती है। सदर अस्पताल सहित बाहरी मरीजों को इसकी सुविधा उपलब्ध है। सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी व निजी अस्पताल संचालक व चिकित्सक को आवश्यकतानुसार सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल स्थित सिटी स्कैन सेंटर में भेजने का आह्वान किया गया हैं। इससे मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है।