सिवान: शहर में गुल होगी पांच हजार बड़े बकायेदारों की बिजली

0
  • 12 करोड़ से अधिक का बकाया है बिजली का बिल
  • 03 माह से बिल जमा नहीं करने वाले किए गए चिह्नित

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में पांच हजार से अधिक बड़े बकाएदारों की बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी बिजली कम्पनी ने कर ली है। इन सभी लोगों पर 12 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि इस संबंध में सभी कनीय विद्युत अभियंता को निर्देशित कर दिया गया है। इनके द्वारा तीन माह से कोई भी पेमेंट नहीं किया गया है। कनीय अभियंता के नेतृत्व में बकाएदारों को चिह्नित कर लिया गया है। इसके लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में छपरा रोड व इस्माइल शहीद में आठ लोगों का कनेक्शन काटा गया है। इन लोगों पर दो लाख 40 हजार का बिजली बिल बकाया है। वहीं इन मोहल्लों में चार लोगों को नोटिस दिया गया। नोटिस पाने वालों पर दो लाख 25 हजार का बिल बकाया है। वहीं सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में नवलपुर व नवलपुर तकिया में पन्द्रह लोगों का कनेक्शन काटा गया है। इन पर पांच लाख 75 हजार का बिल बकाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

कार्यपालक अभियंता ने डिस्कनेक्शन में तेजी का दिया निर्देश

तरवारा मोड़ स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने अभियंताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में पांच हजार एक सौ से अधिक ऐसे बकाएदार हैं जिन्होंने तीन माह से बिल जमा नहीं किया है। इन पर बारह करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। बिजली कंपनी जल्द ही इन लोगों पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कनेक्शन कटने के बाद बिजली जलाते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। मौके पर राजस्व पदाधिकारी प्रभा शंकर, शहरी सहायक अभियंता अभय मौर्य, जेई आफताब आलम, नागेन्द्र कुमार व शशिभूषण कुमार थे।