सिवान: अभ्यर्थियों के बीच ईओ ने किया नियोजन पत्र का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन के तहत बुधवार को अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे ने अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया. इस दौरान पांच अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. कहा अगर अभ्यर्थी शिक्षक के पद पर नियुक्ति होना चाहेंगे तो 30 दिनों के अंदर पदस्थापन के विद्यालय में योगदान देंगे. इसके बाद विलंब करने पर संबंधित अभ्यर्थी का दावा स्वत: समाप्त हो जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

कहा गया कि संबंधित अभ्यर्थी विद्यालय में योगदान देने के समय सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. प्राथमिक विद्यालय बीएमसी मकतब में निक्की कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय अभ्यासार्थ में मोहम्मद शौकत अली, राजकीय मध्य विद्यालय एसकेजी में रेशमा, मुकेश कुमार चौधरी और प्राथमिक विद्यालय बदरूद्दीन हाता में अर्पणा कश्यप का नियोजन हुआ है.