सिवान: नाले की सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 13 लोग घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर आंबेडकर नगर गली नंबर दो में गुरुवार की दोपहर नाले की साफ सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान राजेंद्र नगर निवासी रोहित कुमार, अमित कुमार,विशाल व प्रिंस कुमार कुमार के रूप में हुई। जबकि दूसरे पक्ष से गुड्डू हुसैन,नसीमा खातून, सलमान निशा,सोनी खातून,राजिया खातून,जहनारा खातून,सब्नो परवीन,इमरान हुसैन,मोहमद बबलू घायल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

एक पक्ष से घायलों ने बताया कि 15 वर्षों से नाला का निर्माण नहीं हुआ है। इसकी वजह से सभी दूषित पानी सड़क पर बहता है। गुरुवार कि सुबह साफ सफाई के लिए बोला तो सभी लोग मिलजुल कर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के घायलों ने बताया कि साफ सफाई नहीं होने से दूषित पानी से बदबू आती है।इन लोगों द्वारा बिना किसी वजह गाली गलौज किया जाता है। इस वजह से इस तरह की घटना हुई है। दोनों पक्षों ने नगर थाना में आवेदन दिया है।