सीवान: दो कस्टोडियन पर 16 लाख रुपया गबन की प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: सीएमएस कंपनी के दो कस्टोडियन पर 16 लाख 31 हजार 500 रुपये गबन करने की शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है। शाखा प्रबंधक ने अपने आवेदन में बताया कि सीएमएस कंपनी पूरे देश में सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों से राशि प्राप्त कर एटीएम में डालने का काम करती है। इसका हब सिवान में कार्यरत है। रूट संख्या तीन में कुल 34 एटीएम हैं। इसके लिए कस्टोडियन सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी दिपक कुमार एवं कस्टोडियन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा भेड़ियारी टोला निवासी विकास कुमार की प्रनिनियुक्ति की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

दोनों कस्टोडियन पांच महीने से कार्यरत थे। बताया कि 29 नवंबर के आडिट कराया गया तो सही पाया गया। दोनों कस्टोडियन को अचानक अपने ड्यूटी पर नहीं आने एवं मोबाइल बंद करने के कारण कंपनी को शक होने पर रूट संख्या तीन को 22 से 25 दिसंबर तक आडिट कराई गई। विभिन्न एटीएम से लगभग 16 लाख 31 हजार 500 रुपये का गबन पाया गया है।