सिवान: आंदर के भरौली गांव में हुई गोलीबारी मामले में पांच फंसे

0
bike sawar firing
  • गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत
  • पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार की देर शाम आवेदन देकर भीखपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह, रोहित सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेश सिंह और भरौली गांव निवासी प्रकाश सिंह को आरोपित किया है। उसका कहना था कि वह अपनी पत्नी सीमा सिंह के साथ खाने के बाद टहलकर घर लौट रहे थे। तभी उनके घर पर स्कॉर्पियो सवार पांच लोग आए और उसकी पत्नी से उसके पति धीरेंद्र सिंह को पूछने लगे। नहीं बताने पर गाली-गलौज देने लगे। विरोध किया तो सभी ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। मैं किसी तरह अपनी जान छिपा कर बचा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने मौके से पिस्टल का तीन खोखा बरामद किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। उन्होंने पुलिस पर किसी बड़ी घटना के इंतजार होने का आरोप लगाया। पुलिस पर ग्रामीणों का आक्रोश इस बात पर भी था कि एफआईआर में आरोपितों के खिलाफ छापेमारी करना तो दूर पीड़ित परिवार से पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने साफ किया कि पुलिस की इस लापरवाही के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे। उन्होंने वरीय अधिकारियों से घटना की गंभीरता से जांच करने की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें शामिल आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।