सिवान: ग्राम परिवहन योजना के दसवें चरण के लिए सामान्य वाहन के साथ-साथ एंबुलेंस खरीद पर मिलेगा अनुदान

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सामान्य वाहन और एंबुलेंस खरीदारी के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योजना के दसवें चरण के अंतर्गत 26 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं एंबुलेंस क्रय के लिए प्राप्त आवेदनों के बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए छह जनवरी को अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि सामान्य वाहन के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि उपलब्ध रिक्तियों के अनुरुप मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सामान्य वाहन और एंबुलेंस खरीदारी के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसको लेकर परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि आवेदन में लाभुकों को यह स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा कि वे सामान्य वाहन के क्रय हेतु इच्छुक हैं या फिर एंबुलेंस क्रय के लिए। आवेदन प्राप्ति एवं निष्पादन के लिए प्राथमिकता के तौर पर एंबुलेंस क्रय से संबंधित आवेदनों को अलग कर प्रखंडवार एवं कोटिवार उपलब्ध रिक्ति क अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। इस संबंध में प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक करते हुए अनुशंसा का प्रेषण अनुमंडल स्तरीय समिति को किया जाएगा। वरीयता सूची तैयार करने में लाभुकों की शैक्षणिक योग्यता सामान्य शैक्षणिक योग्यता रहने पर अधिकतम योग्यता के अंक के आधार पर और सामान योग्यता व सामान अंक होने पर अधिक उम्र वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।