सिवान: जहर खाने से छात्रा की हालत गंभीर

0
jahar

परवेज अख्तर/सिवान: धनौती ओपी क्षेत्र के श्रीसतापुर गांव में बुधवार की देर शाम जहर खाने से ग्यारहवीं क्लास की छात्रा की हालत गंभीर हो गई। जिसे स्वजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बेहोश छात्रा की पहचान श्रीसतापुर गांव के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

घटना के संबंध में बेहोश छात्रा के स्वजनों ने बताया कि बुधवार की शाम घर में बैठकर मोबाइल चला रही थी। पढ़ाई करने के लिए डांट फटकार लगाई गई तो नाराज हो गई। इसके बाद घर में रखी सब्ज़ी की दवाई खा ली। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। डाक्टरों ने बताया कि स्थिति गंभीर है। इलाज किया जा रहा है।