सीवान गोपालगंज मुख्य मार्ग पर भीषण दुर्घटना दो कि घटनास्थल पर मौत 10 की हालत गंभीर

1
Road accident

1 सप्ताह से जिले में हो रही लगातार दुर्घटनाओं की कड़ी में दुर्घटनाओं की एक और कड़ी जुड़ गई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान गोपालगंज पथ पर अमलोरी सरसर गांव की B.Ed कॉलेज के समीप एक से भिड़ंत में 2 की मौत तथा 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेफर कर दिया तथा कुछ को पटना रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी एक विक्रम टेंपो संपूर्ण सवारी लेकर जा रही थी की विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने अनियंत्रित गति से टेंपो में टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर की आवाज इतनी बेजोड़ थी आस-पास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज उपरांत चिकित्सकों ने 2 को मृत घोषित कर दिया तथा शेष घायलों में 3 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

Siwan road accidentमृतकों कि पहचान जिले के पुरैना गांव की परशुराम सिंह की पत्नी हीरा मोती देवी तथा भंवरिया गांव के बृजकिशोर गिरी के पुत्र धर्मेंद्र गिरी के रूप में की गई है। वहीं घायलों में दयानंद चौधरी के पुत्र दीनानाथ चौधरी गया यादव की पत्नी कृष्णावती देवी जमुना चौधरी के पुत्र सौतन चौधरी सभी ग्राम पडरिया के निवासी थे वही सोना अंसारी के पुत्र हूसैन अंसारी निवासी मौलाना मजहरुल हक कॉलोनी बच्चा सोहनी निवासी मल्लापुर देवंती देवी निवास सालासर श्री कांति देवी इनामुलहक अंकित कुमार शामिल है।

Siwan-gopalganj road accident घटना की सूचना पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी तथा मृतकों के शव का अंतिम परीक्षण कराया घटना के बाद अस्पताल में घायलों को देखने के लिए भारी भीड़ उम्र पड़ी तथा घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं का दौर शुरू हो गया।

Road accident

1 COMMENT

  1. बहुत दुःखद घटना है ये। सिवान ऑनलाइन टीम का धन्यवाद जिन्होंने इस ख़बर को साझा किया।

Comments are closed.