सिवान: सांसदों के निलंबन के विरोध में महागठबंधन का प्रदर्शन

  • प्रदर्शनकारियों ने कहा, विपक्ष मूक्त संसद और सड़क बनाने की मंसूबा नही चलेगा
  • प्रदर्शन कर महागठबंधन के घटक दलों ने जताया एकजूटता

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान में शुक्रवार को सत्ताधारी दल द्वारा षड्यंत्र के तहत अकारण बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के घटक दलों राजद, माले,जदयू, कांग्रेस सहित अन्य वाम दलों द्वारा संयुक्त रूप से आज सीवान शहर के मुख्य मार्गों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित करने का काम आरएसएस व भाजपा के इशारे पर किया गया है. विपक्षी सांसदो का कसूर सिर्फ इतना ही था कि इतना चौकसी व्यवस्था होने के बाद संसद भवन में घुसकर पीला धुंआ-धुआ कैसे हो गया, अगर आंतक – वादी होता तो संसद भवन को उड़ा देता, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सफाई दे कि सुरक्षा व्यवस्था में चुक हुआ है कि नहीं, यह बात आरएसएस व भाजपा को तीर के समान लगा है. दरअसल संविधान को खोखला कर 2025 मे आरएसएस को 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर मनुस्मृति लागू करने की सोंच है.

ये मंसूबे पूरे नहीं होंगे.इंडिया गठबंधन 2024 में एकजूट होकर एनडीए को देश के सता से बेदखल करेगी.मार्च के माध्यम से इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने मांग किया कि सभी 150 सांसदों का निलंबन वापस लिया जाय.लोकतंत्र पर हमला हम नहीं सहेंगे.विपक्ष विहीन संसद व प्रतिरोध विहीन सड़क तथा लोकतंत्र विहीन देश की साजिश सफल नहीं किया. कार्यकर्ताओं का मार्च ललित बस स्टैंड से निकलकर बवुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पर सभा में तब्दील हो गया.

मार्च व सभा का नेतृत्व भाकपा माले के तरफ से जिला सचिव हंसनाथ राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, नैमुद्दीन अंसारी, एपवा राज्य अध्यक्ष सोहीला गुप्ता, राजद से जिला अध्यक्ष विपीन कुशवाहा, उपाध्यक्ष आजम अली, नगर अध्यक्ष रमेश यादव, हरेंद्र सिंह पटेल, जयप्रकाश चौधरी, श्रीकांत यादव, प्रो. महमूद हसन अंसारी, गब्बर यादव, ई. रमेश कुमार ,सरफराज आलम, हबीबुल्लाह अंसारी, रियासत नवाज खान, मकरध्वज पहलवान, इम्तियाज आलम ,मुजफ्फर इमाम, ओसीहर यादव, चंद्रमा राम, अवधेश चौहान, ललन यादव, हाजी अख्तर अली, रविंद्र पाण्ड़ेय,ई. शोएब आलम, प्रमोद यादव उदय कुमार वर्मा,अशोक गुप्ता, अनिल यादव, अशोक चौधरी, बृजेश कुशवाहा, दूधनाथ सिंह, राजू पाल, जदयू जिला अध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, पूर्व विधायक हेमनरायण साह, पूर्व जिला अध्यक्ष इन्द्रदेव पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विद्युशेखर पाडेय, उपाध्यक्ष रामाकान्त सिंह,ओमप्रकाश मिश्रा, जमील अहमद,माकपा से जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी, अर्जुन यादव, योगेन्द्र सिंह, गणेश राम, भाकपा से जिला सचिव तारकेश्वर यादव कर रहे थे.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024