सिवान: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में बच्चों को दी गई आपदा से बचाव की जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को आंधी, तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को माक ड्रिल भी कराया गया। दारौंदा बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैलेंडर के अनुसार निर्धारित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु विद्यालय के बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, आदि विद्यालयों में आयोजित की गई। गोरेयाकोठी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सावना में नित्येंद्र नारायण सिंह और अन्य शिक्षकों ने चेतना सत्र में बच्चों को आंधी, तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी।

बच्चों को बताया कि गर्मी के दिनों में आंधी-तूफान का खतरा रहता है। ऐसी स्थिति में बच्चे अगर खुले में हों तो पेड़, बिजली के खंभों, ऊंचे घरों आदि जगहों पर जाने से बचें। विद्यालय आने-जाने के दौरान अगर आंधी-तूफान की चपेट में आते हैं तो झुंड में एक-दूसरे का हाथ पकड़ बैठ जाएं और स्कूल बैग से चेहरे को ढक लें। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मायाशंकर गुप्ता, अनिल कुमार पंडित, प्रदीप कुमार, बबीता देवी, गरिमा पाठक, सिंधु कुमारी, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे। वहीं गोरेयाकोठी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक वकील अहमद, सरफराज अहमद, विवेक कुमार सिंह, वसीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय समेत मध्य विद्यालय सदरपुर, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, समेत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों को आंधी, तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल, संगीता देवी, गुड्डी देवी, शिल्पी, अनामिका कुमारी, राजाराम मांझी आदि शिक्षक उपस्थित थे। इसके अलावा बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, आंदर, हुसैनगंज, हसनपुरा, सिसवन, गुठनी आदि प्रखंडों के विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को आंधी-तूफान व चक्रवात से बचाव की जानकारी दी गई।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024