सिवान: 21 जनवरी तक मनरेगा के श्रमिकों का आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव व जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में डीडीसी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आम जनता से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा जल जीवन हरियाली योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), अमृत सरोवर, ई-श्रम पोर्टल, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। साथ ही ग्राम पंचायतों में कचरे का उचित निस्तारण के लिए कार्य योजना बनाकर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दाैरान प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के श्रमिकों का 21 जनवरी तक आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया।

योजनाओं का लक्ष्यानुरूप प्रगति करें अर्जित :

उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी याेजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विकास से संबंधित कार्यों में जियो टैगिंग प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मनरेगा श्रमिकों के लंबित राशि का भुगतान यथाशीघ्र करने का भी निर्देश दिया गया। जल जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा के तहत 2100 पोखरा के निर्माण व जीर्णोंद्धार कराया जाना था। जल्द से जल्द अपडेट प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य 24 हजार 239 के विरुद्ध 23 हजार 683 को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें मात्र 17 हजार 882 को तीसरी किस्त का भुगतान किया गया है। पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शेष लाभुकों को भी यथाशीघ्र तीसरे किस्त की राशि का भुगतान करें।

समीक्षा बैठक में ये रहे उपस्थित :

समीक्षा बैैठक में मनरेगा डीपीओ दिलीप कुमार, लेखा पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विनोद कुमार, डीएमएम पिंकी कुमारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पीओ उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024