सिवान: शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय के समीप स्थित शिव मंदिर स्थापना व रुद्राभिषेक को ले मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। इस दौरान संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो चला था। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा पंचमंदिरा पोखरा पहुंची जहां मंदिर की स्थापना व रुद्राभिषेक के लिए जल भरा गया। आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि शिव मंदिर की स्थापना व रुद्र महायज्ञ का आयोजन शिव मंदिर में किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि यह बहुत ही पुराना मंदिर है जो कि हमारे पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था। अब मंदिर के स्वरुप को बढ़ाते हुए भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी व नंदी महाराज कि मूर्ति स्थापित की जा रही है। 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक पूजा-अर्चना सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक स्वाहाकर व महाआरती की जाएगी। इसी क्रम में 16 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहुति कर महाभंडारे का आयोजन किया गया है। मौके पर प्रियंका सिंह, आदित्य सिंह, बिनोद सिंह, चंदन सिंह व जय कुमार समेत मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।