सीवान के जीरादेई में भारत बंदी को लेकर सड़क पर उतरे लोग

0

घण्टों यातायात रही बाधित, यात्री रहे हलकान

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड के तितरा, विजयीपुर, जीरादेई मोड़ आदि कई जगहों पर भारत बंदी को लेकर जेनरल और ओ.बी.सी के लोगो ने सड़क जाम किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। इस दौरान रोड जाम के चलते घण्टों यात्री हलकान रहे और देखते ही देखते सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गर्इ। बता दें, जातिगत आरक्षण के विरोध में स्वर कई वर्षों से इसे जड़ से ख़त्म करने के लिए आंदोलन चल रहा है। लोगों का कहना है कि हर प्रकार के जातिगत आरक्षण को ख़त्म कर सरकार को सिर्फ संरक्षण की निति को ही अपनाना चाहिए। इसी के साथ हर एक गरीब को यह संरक्षण प्राप्त होना चाहिए। इस संरक्षण के अंतर्गत धर्म-जाति का कोई भेदभाव भी नहीं होना चाहिए। इस संरक्षण का लाभ केवल एक ही वर्ग उठाता है तो यह शोषण का दूसरा नाम होगा। इस प्रावधान को उन्होंने महज 10 वर्षों की खातिर बनाया था। जिसके बाद 10 साल भी बीत गए लेकिन जातिगत आरक्षण न तो समाप्त हुआ और न ही इसकी समीक्षा हुई। जातिगत आरक्षण की वजह से सवर्ण जाति के बच्चों का भविष्य गड्ढे में जाता हुआ बताया। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि गरीब दलितों के साथ तो और भीभद्दा मजाक हुआ। जिनके नाम पर इसे तैयार किया गया है कि जातिगत आरक्षण देश का भला नहीं कर पा रही है। इसी के साथ वो देश को गृह युद्ध की तरफ धकेल रही है। यही वजह है जब रोज कोई न कोई व्यक्ति जातिवाद के चलते आगे नही बढ़ पाता है। हंगामा कर रहे लोगो का कहना है कि सरकार अपनी फैसले को बदले। उनलोगों ने यह भी बताया कि ये सरकार जो राजनीति खेल रही है उनकी राजनीति को सफल नही होने देंगे और जब तक सरकार अपनी फैसले को नही बदलती है तब तकआये दिन कही न कही हंगामा होते ही रहेंगे। अगर सरकार अपनी फैसले वापस नही लेगी तो सड़क पर गाड़ियां जलती नजर आएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

bharat bandi

 

bharat bandi news