सिवान: दीपावली व छठ पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखें थानाध्यक्ष: एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में बुधवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग में जिले में बढ़े रहे लूट-पाट, हत्या, चोरी की घटनाओं में कमी लाने और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी बात कही। एसपी ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस अफसरों को धन्यवाद दिया और दीपावली एवं छठ पूजा को ले आसूचना संकलन कर सभी सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी के अधीन पुलिस अफसर एवं जवानों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। एसपी ने रात्रि गश्त तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। लगभग चार घंटे तक आपराधिक घटनाओं और उससे संबंधित कार्रवाई पर चर्चा हुई।

क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के बाद आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अपराध के पूर्व के रिकार्ड और वर्तमान के बारे में पूछताछ की। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लंबित आपराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार झा, सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद,महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, जी.बी.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार,सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह,पचरूखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,मैरवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव,एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर आदि थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024