सिवान: उत्साहपूर्वक मनाया गया दिवंगत सांसद का 57वां जन्मदिन, सुरुची भोज का किया गया आयोजन

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद डॉक्टर मो.शहाबुद्दीन का 57 वां जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित की गई।वहीं अवतरण दिवस पर पूर्व सांसद के समर्थकों द्वारा आमजनों के लिए शहर के शेखर सिनेमा के समीप, जंक्शन के समीप,सिवान-छपरा राजेंद्र – पथ,बड़हरिया मोड़, ललित बस स्टैंड व मुख्य डाकघर समीप सुरुचि भोज का आयोजन किया गया। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों को भोजन कराया गया। इस दौरान मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान,विक्रांत सिंह,राजद जिला प्रवक्ता उमेश कुमार,धनंजय कुशवाहा,नागेंद्र माझी,विवेक कुमार उर्फ हनी वर्मा ने राहगीरों को भाेजन कराया। वहीं दूसरी ओर शहर के निराला नगर में जिले की विकास में मो. शहाबुद्दीन की भूमिका विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस दौरान उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि जिले के विद्यालयों, महाविधालयों के आधारभूत संरचना के विकास तथा जन सरोकार से जुड़े भवनों के निर्माण, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क पथ के निर्माण के लिए उन्होंने सरकार द्वारा प्राप्त विकास निधि का शत प्रतिशत धन खर्च कर उनके द्वारा विकास को एक नया आयाम दिया गया है। उनके इस कार्य की प्रशंसा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा लोकसभा में की गई थी। उच्च शिक्षा, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों मेंं उनकी सम-सामयिक भूमिका सराहनीय रही। मौके पर उज्जवल गिरी,शहाबुद्दीन अहमद, मुन्ना शाही, गुड्डू यादव, उमेश कुमार सिंह, बबलू अंसारी, राहुल कुमार सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।