सिवान: अलग-अलग जगहों से शराब बरामद, दो गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना एवं महादेवा ओपी क्षेत्र से भारी मात्रा में शनिवार को पुलिस ने शराब जब्त करते हुए वहीं दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंंह ने बताया कि मैरवा की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक काले रंग के बैग में शराब लेकर आ रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में इनकी तलाशी ली गई तो शराब पाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुलि गांव निवासी राहुल कुमार और सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी बृजेश कुमार है। वहीं दूसरी ओर महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गौशाला रोड के घरभरन मार्केट परिसर स्थित एक आरा मशीन में बने करकटनुमा शेड से 30 बोतल शराब बरामद की गई। हालांकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहे।