सिवान: 18 को शहर में निकलेगी महादेव की बारात व शोभा यात्रा

0

सिवान: शहर के श्रद्धानंद बाजार (सब्जी मंडी) स्थित संकट मोचन साईं मंदिर द्वारा इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव की बारात व शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सोमवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष कैलाश कश्यप ने बताया कि 18 फरवरी को दिन के 11 बजे संकटमोचन साईं मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा थाना रोड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग जेपी चौक, मौलेश्वरी चौक होते हुए शांति वट वृक्ष पहुंचेगी। इसके बाद सोनार टोली, बड़ी मस्जिद, थाना रोड होते हुए बबुनिया मोड़,दरबार सिनेमा रोड होते हुए पुनः श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी स्थित साईं मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद संध्या में बारात का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा भगवान शिव की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। समिति अध्यक्ष ने सभी सिवान के शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के दिन सभी सिवानवासी श्रद्धा और भक्ति के साथ भोलेनाथ के बारात में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। इसके साथ उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन की ओर से हर मदद एवं सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की जाए। मौके पर उपाध्यक्ष राजेश कुमार व संतोष कुमार जायसवाल, महासचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, ओम चौरसिया, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।