सिवान: 25 को धूमधाम से मनाई जाएगी महामना की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय के आवास पर गुरुवार को मालवीय विचार मंच के तत्वाधान में बैठक आयोजित किया गया। इसमें भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। 25 दिसंबर को शहर के मालवीय चौक के पास स्थित मालवीय स्मारक पर इस जयंती समारोह का आयोजन होना है। सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिए तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊंचा कर सकें। बैठक में नागेंद्र मिश्रा, प्रो. अशोक प्रियम्बर, राजपूत मिश्रा, केदार सिंह, जितेंद्र प्रकाश द्विवेदी, उपेंद्र दुबे, बृजमोहन रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहें।