सिवान: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी बिहार सरकार की नाकामी की पहचान : सांसद

0
janardan singh sigriwal

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित धर्मनाथ प्रसाद कसेरा के आवास पर शनिवार की देर शाम प्रेस वार्ता के दौरान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कि प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार मनीष कश्यप के साथ गलत कर रही है। पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ कर निर्दोष और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को पकड़ जेल में डाल दी है। साथ ही उनके घर की कुर्की भी करा दी है। सांसद ने कड़े शब्दों में सरकार द्वारा किए कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि जिनके लाखों चाहने वाले हों उनको जानबूझ कर परेशान करना सरासर गलत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इन दिनों हत्या, लूट, छिनतई की घटना घटित हो रही हैं लेकिन बिहार की पुलिस इन बदमाशों पर नकेल कसने के बजाय पत्रकारिता जगत को टारगेट कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप की बढ़ती लोकप्रियता से बिहार सरकार घबरा गई है। बिहार सरकार किसी क्षेत्र में अच्छा कार्य नहीं कर रही है और उसी चीज को मनीष कश्यप उजागर कर रहे हैं जिससे बिहार सरकार घबराकर और उनके विरुद्ध षड्यंत्र रच करके उनको परेशान कर जेल में डाल दी है को गलत है। इस मौके पर भाजपा नेता सुप्रिया कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, पवन कुमार, रामबाबू प्रसाद, कुष्णा प्रसाद सोनी आदि उपस्थित थे।