उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल, सीवान- अमनौर ग्रिड में पैनल तक बाढ़ का पानी घुसने से बंद हुआ ग्रिड से बिजली की सप्लाई

0
siwan bijli news

बिजली की भारी कटौती, 5 से 7 घंटे ही मिलेगी सभी सब स्टेशनों को बिजली

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

परवेज़ अख्तर/ सिवान :- जिले वासियों के लिए बिजली के मामले में भारी कटौती शुरू हो गई है। कारण यह है कि सारण जिले के अमनौर ग्रिड में पैनल तक बाढ़ का पानी घुस जाने की वजह से बिजली की सप्लाई बन्द कर दी गई है। ग्रिड के बंद होते ही सीवान सहित अन्य चार जिलों में बिजली की बड़ी समस्या उतपन्न हो गई है।

बताते चले की अमनौर ग्रिड से सीवान, रघुनाथपुर, एकमा, मशरख, मलमलिया,हथुआ व छपरा ग्रिड को सप्लाई दी जाती थी।अमनौर ग्रिड के बंद होते ही जिले में बिजली की भारी कटौती जारी है।बिजली कम मिलने व खपत ज्यादे होने की वजह से जिले के सभी सब स्टेशनों को रोटेशन पर चलाया जा रहा है। इस कारण जिले के रघुनाथपुर सब स्टेशन के दोनों फीडर आंदर व रघुनाथपुर को महज 5 से 7 घण्टे ही बिजली की सप्लाई मिल रही है।