बड़ी खबर:- आंदर के तियाय में दो लोगों की दर्दनाक मौत ठोकर से हुई है या कुछ और ?

0
thokar se do ki maut
  • दो पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है पुलिस !
  • कहीं हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दुर्घटना का रूप तो नहीं दे दिया है अपराधियों ने ?
  • दोनों शव तथा बुलेट बाइक को पुलिस ने किया बरामद
  • रात के समय मीरपुर गांव में आयोजित एक पार्टी अटेंड का क्या है राज ?
  • परिजनों में मचा कोहराम

परवेज़ अख्तर/सिवान:- सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के तियाय नहर के समीप मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन की ठोकर से बुलेट बाइक नहर में जा गिरी। इस घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी निर्भय सिंह(35) व गोपाल प्रसाद (30) के रूप में हुई है।उधर उक्त घटित घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजन दहाड़ मार रो बिलख रहे हैं। परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल हो गया है।  ऐसा माना जा रहा है कि पचोखर गांव के लिए बुधवार काला दिन साबित हुआ। घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक दोनों व्यक्ति बुलेट बाइक पर सवार होकर मीरपुर गांव में आयोजित एक पार्टी अटेंड करने के बाद वापस अपने घर को लौट रहे थे कि तभी तियाय नहर के पास काल क्रूर बनकर आ पहुंची एक अज्ञात वाहन ने बुलेट बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बुलेट बाइक नहर में जा गिरी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

accident

जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि परिजनों को मौत की सूचना बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा दी गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा अपने दोनों लाडले के शव को देख फफक – फफक रोने बिलखने लगे। यहां बताते चले कि बुधवार की अहले सुबह गांव के कुछ युवक शौच के लिए उक्त स्थान पर गए हुए थे। की तभी पानी में पड़े दो शव तथा बुलेट बाइक को देख भौचक रह गए। युवकों ने दोनों शव तथा बुलेट बाइक को देख शोर मचाना शुरू किया। युवकों के शोर पर धीरे-धीरे घटनास्थल पर ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी। इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में तेज बहाव के बीच से दोनों शव को ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।तथा ग्रामीणों के निशानदेही पर दोनों शव की शिनाख्त कर ली।

इसके बाद परिजनों को सूचना दी।पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है। इसकी जांच की जा रही है।क्योंकि पुलिस का कहना है कि देर रात होने की वजह से किसी ने बाइक को नहर में गिरते हुए नही देखा है।पुलिस बाइक को नहर में गिरने, बुलेट बाइक के पीछे लगी ठोकर के निशान,और बाइक के छतिग्रस्त होने,तथा मौत के कारणों की जांच, दुर्घटना की वजह और परिजनों से पूछताछ कर रही है। बहरहाल चाहे जो हो घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा संभव हो पाएगा कि दोनों लोगों की डूबकर मौत हुई है या दोनों लोगों को अपराधियों द्वारा हत्या कर उसके शव को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दुर्घटना का रूप देकर उक्त नहर में फेंक दिया गया था। उधर उक्त घटित घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है।ग्रामीण इस घटना को लेकर कई तरह से चर्चा कर रहे हैं।