गाँधी मैदान में किसान सलाहकारो की बैठक आयोजित

0

नवीन पांडेय,सीवान- रविवार को नगर के गाँधी मैदान में कृषि विभाग में कार्यरत किसान सलाहकारो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के 295 पंचायतों में कार्यरत सलाहकारों ने भाग लिया। बैठक के दौरान संघ के 8 वर्षो के कार्य काल की समिक्षा कि गई व विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यो तथा सलाहकारों के उपर हो रहे शोषण का पुरजोर तरीके से विरोध करने की रणनीति पर बिचार किया गया। तत्पश्चात प्रखंडों से आए संघ के सदस्यों की अनुमति व समर्थन के बाद संघ का कार्यकारणी बिसतार नये सिरे से करने का प्रस्ताव रखा गया व चुनाव कराने हेतु जिला कोर कमेटी जिला अध्यक्ष श्री नन्द लाल प्रसाद को जिम्मेवारी दि गई। हालांकि संघ के कार्य काल को ३ वर्ष पुरे होते देख पूर्व के बैठक से ही सभी सदस्यों को इस संबंध मे दिशा निर्देश दिया जा चुका था। अध्यक्ष महोदय के अनुमति के बाद जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदो की बारी बारी से घोषणा कर सभी का सहमति प्रदान की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष पद हेतु फिर से श्री नवल किशोर सिंह उर्फ मृत्युनजय सिंह को चुन लिया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु नये चेहरे मो• मुसतक़ीम अंसारी, प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी पद पर पुनः श्री नवीन पान्डेय में सभी ने आस्था वयक्त किया। वहीं सचिव पद पर श्री हरेनद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष पद पर श्री उदय कुमार पाण्डेय को सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। सभीको संघ के वरिष्ठ साथियों ने माला पहना सम्मानित किया व अपना आशीर्वाद दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

siwan kishan salahkar ki baithak

चुनाव समाप्ती के बाद अपने सैकड़ों सलाहकार साथियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा संघ की एकता व अखण्डता को बरकरार रखने का कार्य करूँगा। तथा आप के आवाज़ को विभाग व सरकार के समक्ष रख शोषणकारी नीतियों से मुक्ति तथा उज्जवल भविष्य खातिर अनवरत लडता रहूँगा। पुरे प्रकिया के दौर में उपाध्यक्ष पद हेतु सहमति न बनते देख,कोर कमेटी अध्यक्ष ने गुप्त मतदान करा। इस लोकतंत्रीक प्रकिया को देखकर सभी ने अध्यक्ष की प्रशंसा की। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनीष सिंह बृजमोहन राम केशव सिंह रमाकानत पांडेय जमशेद अली सुशील राम अजय सिंह उमेश प्रसाद प्रकाश कुमार राजीव केशरी रामबाबू कुवर दिगविजय सिंह हरेनद्र पाठक प्रदीप कुमार मुनिलाल अर्जून सहित सैकड़ों सलाहकार मौजूद थे।